लुधियाना, 13 दिसंबर 2024 (न्यूज़ टीम): स्कोडा ऑटो इंडिया की पहली सब-4 मीटर एसयूवीकाइलैक ने 10 दिनों में 10 हजार बुकिंग्स का शानदार रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय ग्राहकों से मिले इस जबरदस्त रिस्पॉन्स ने इसे बाजार में एक लोकप्रिय विकल्प बना दिया है।इस सफलता के बाद स्कोडा ऑटो इंडिया काइलैक के साथ 'ड्रीम टूर' शुरू करने जा रही है। इस 43 दिनों के टूर का मकसद देशभर के 70 प्रमुख शहरों में ग्राहकों से सीधा संवाद करना है।टूर की शुरुआतचाकण प्लांटसे होगी, जहां से तीन काइलैक एसयूवी अलग-अलग रूट्स पर निकलेंगी। इस दौरान ये एसयूवी भारत के कोने-कोने तक पहुंचेंगी, स्कोडा के ब्रांड को और करीब से ग्राहकों के बीच लेकर जाएंगी।
स्कोडा ऑटो इंडियाके ब्रांड डायरेक्टर, पेट्र जैनेबा ने कहा, “शोरूम में कार के बगैर ही10 दिन में10,000 बुकिंग्स कराई जा चुकी है! हमारे लिए काइलैकएकदम नई कार है, जो सब-4 मीटर के एसयूवी सेगमेंट में आई है। ये 10,000 बुकिंग्स ऐसे समय में की गई है, जब ग्राहकों को काइलैक को चलाने का अनुभव लेने का मौका भी नहीं मिला। यह स्कोडा ब्रैंड पर उपभोक्ताओं के जबर्दस्त विश्वास को दिखाता है। हम इसके लिए बहुत आभारी हैं।हमें पूरा यकीन है कि काइलैकभारतीय सड़कों पर यूरोपकी टेक्नोलॉजी को और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगी।इंडिया'ड्रीम टूर' हमें इस शानदार एसयूवी को स्कोडा के हमारे लगातार बढ़तेफैंस तक पहुंचाने का मौका देगा। इस टूर से हम ग्राहकों से गहरा जुड़ाव बनाना चाहते हैंऔर उन्हें काइलैकके अनूठे फीचर्स और मॉडर्न डिजाइनलैंग्वेज का व्यावहारिक अनुभव देना चाहते हैं।”
द इंडिया ड्रीम टूर
स्कोडा काइलैक की तीन एसयूवी 13 दिसंबर 2024 सेचाकण प्लांटसे अपनी यात्रा की शुरुआत कर पूरे देश में घूमेंगी। यह टूर तीन अलग-अलग रूट पर होग और इसमें लगभग 70शहरों को कवर किया जाएगा। हर रूट में अलग क्षेत्र के शहर शामिल होंगे।यह यात्रा 25जनवरी 2025तक चाकण प्लांट वापस पहुंचेगी।पश्चिम-दक्षिण के रास्ते में पुणे, कोल्हापुर, पणजी, मेंगलुरु, मैसूर, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों को कवर किया जाएगा। पश्चिम-उत्तर के रास्ते मे मुंबई, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और दिल्ली जैसे शहरों में यह यात्रा पहुंचेगी। तीसरा रूट पुणे से पूर्व की ओर रुख करेगा और नासिक, नागपुर औरकोलकाता आदि दूसरे शहरों को कवर करेगा।
इन शहरों में प्रमुख सावर्जनिक जगहों पर स्कोडा काइलैक का डिस्प्ले किया जाएगा, जहां लोग इस कार को पास से देख सकते हैं और इसके फीचर्स को महसूस कर सकते हैं। यह कार27 जनवरी 2025 से शोरूम में आधिकारिक रूप से डीलरशिप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इससे पहले ग्राहकों को कार के नए मॉडर्न सॉलिड डिजाइन और दूसरी खासियतों को जानने का मौका मिलेगा।इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को स्कोडा काइलैक अनुभव करने का शानदार अवसर प्रदान करना है, ताकि वे कार के फीचर्स को समझ सकें और कार को खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा उत्साहित हों। यह स्कोडा ऑटो इंडियाके लिए अपनी नई कार को प्रमोट करने का बेहतरीन तरीका है।