होम; >> इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स >> टेलीकॉम >> पंजाब >> लुधियाना >> वी >> व्यापार >> वी ने इंटरनेशनल यात्रा को चिंतामुक्त बनाने के लिए पेश किए अज़रबैजान एवं चुनिंदा अफ्रीकी देशों के लिए पोस्टपेड रोमिंग पैक

वी ने इंटरनेशनल यात्रा को चिंतामुक्त बनाने के लिए पेश किए अज़रबैजान एवं चुनिंदा अफ्रीकी देशों के लिए पोस्टपेड रोमिंग पैक

वी ने इंटरनेशनल यात्रा को चिंतामुक्त बनाने के लिए पेश किए अज़रबैजान एवं चुनिंदा अफ्रीकी देशों के लिए पोस्टपेड रोमिंग पैक

लुधियाना, 04 मई 2024 (न्यूज़ टीम)
: पिछले कुछ सालों के दौरान अज़रबैजान घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है। हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक अज़रबैजान जाने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी होकर 2023 में 120,000 के आंकड़े पर पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में 100 फीसदी अधिक है।*

इस आकर्षक गंतव्य पर घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वी लेकर आए हैं अज़रबैजान और 12 अन्य अफ्रीकी देशां के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक। अज़रबैजान और अफ्रीकी देशों जैसे कैमरून, सूडान, रवांडा, आइवरी कोस्ट, लाइबेरिया, (इक्वाटोरियल) गिनीया, स्वाज़िलैण्ड, साउथ सूडा, युगांडा, ज़ाम्बिया और गिनिया बिसाउ की यात्रा करने वाले वी के पोस्टपेड उपभोक्ता अब मात्र रु 749 से शुरू होने वाले इंटरनेशनल रोमिंग पैक के साथ सहज कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं।

वी अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक के कई विकल्प लाए गए हैं जैसे 24 घण्टे का पैक, 10 दिन का पैक, 14 दिन का पैक और 30 दिन का पैक। इनके साथ वे विदेश यात्रा के दौरान भी अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रह सकते हैं। साथ ही वी का ‘ऑलवेज़ ऑन’ फीचर उन्हें किसी भी पैक की एक्सपायरी के बाद उन्हें उंचे इंटरनेशनल रोमिंग शुल्क से सुरक्षित रखता है।

वी हर यात्री की ज़रूरत के अनुसार सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल रोमिंग पैक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इन अतिरिक्त देशों के साथ वी के उपभोक्ता अब दुनिया भर के 117 देशों में उचित कीमतों पर सहज इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स का लाभ उठा सकते हैं।

वी के इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करें https://www.myvi.in/international-roaming-packs। आप वी ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी अगली रोमांचक यात्रा के लिए परफेक्ट रोमिंग प्लान चुन सकते हैं। तो दुनिया आपका इंतज़ार कर रही है, वी के साथ दुनिया भर के विभिन्न स्थानों की यात्रा का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हो जाएं।

*इंडिया आउटबाउंड मैगज़ीन की एक रिपोर्ट के अनुसार
 

Rental Charges

Validity

Data 

Outgoing Local & to India + Incoming

SMS

Outgoing to
Rest of World

Rs 749

24 Hrs

100 MB

50 Min

5 SMS

Rs 35 / min

Rs 3999

10 days

2 GB

200 Min

10 SMS

Rs 35 / min

Rs 4999

14 days

2 GB

200 Min

10 SMS

Rs 35 / min

Rs 5999

30 days

5 GB

300 Min

10 SMS

Rs 35 / min

और नया पुराने