मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर विमेन, लुधियाना की प्रिंसिपल डॉ किरनदीप कौर एक्टर्स गुरनाम भुल्लर और तानिया को सम्मानित करते हुए |
लुधियाना, 30 मार्च, 2022 (न्यूज़ टीम): मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर विमेन, लुधियाना में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता और गायक गुरनाम भुल्लर और अभिनेत्री तानिया अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म लेख की प्रमोशन करने के लिए पहुंचे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ किरनदीप कौर ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके कॉलेज के आंगन में आए मेहमानों का स्वागत किया।
इस दौरान अभिनेता और गायक गुरनाम भुल्लर ने अपनी गायिकी से समा बांधते हुए छात्राओं को गायिकी की बारीकी से अवगत करवाया और दोनों मेहमान कलाकारों ने पंजाबी संस्कृति से जुड़ने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। संघर्ष और मेहनत को सफलता की पूंजी बताते हुए हमेशा गतिशील रहने के लिए प्रेरित किय।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ किरनदीप कौर तथा कॉलेज प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने आए मेहमानों को सम्मानित किया और उनकी अदाकारी की प्रसंशा करते हुए उनका धन्यवाद किया।