पॉलीवुड के दिग्गज हुए समारोह में शामिल
लुधियाना, 20 मार्च, 2022 (दिनेश मौदगिल): स्वर्गीय गायक सरदूल सिकंदर के नाम पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल पंजाब द्वारा कौंसिल के प्रधान चरणजीत करण ढंड के नेतृत्व में रूह ऐ जज्बा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह स्वर्गीय सरदूल सिकंदर को समर्पित रहा। समारोह में स्वर्गीय सरदूल सिकंदर की पत्नी एवं गायिका अमर नूरी व उनके दोनों पुत्र विशेष तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा पंजाबी फिल्म और संगीत जगत के प्रसिद्ध नाम एक्टर योगराज सिंह, संगीतकार सचिन आहूजा, गायक पाली देतवालिया, फिरोज खान और गायिका गुरलेज अख्तर सहित कई कलाकार समारोह में शामिल हुए। समारोह में वरिष्ठ अकाली दल नेता विजय दानव, प्रसिद्ध डिजाइनर संजीव पलाहा, संजीव शर्मा आदि भी विशेष तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान फिल्म एक्टर, गायक, मॉडल, डॉक्टर, पुलिस अधिकारी, खिलाड़ी, सामाजिक और धार्मिक शख्सियतों का विशेष तौर पर अवार्ड देकर सम्मान किया गया। समारोह में सिर्फ पंजाबी सभ्याचार को ही तरहीज दी गई।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमर नूरी ने कहा कि स्वर्गीय सरदूल सिकंदर के साथ उनका लगभग 40 वर्षों से रिश्ता था। वह संगीत जगत की एक बड़ी शख्सियत होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी थे, जो हमेशा इंसानियत से प्यार करते थे । इस अवसर पर विजय दानव ने कहा कि स्वर्गीय सरदूल सिकंदर जितने बड़े गायक थे उतना ही वह जमीन के साथ जुड़े हुए इंसान थे। उन्होंने अपनी गायकी के द्वारा विश्व स्तर पर पंजाब का नाम रोशन किया। पंजाब के प्रसिद्ध गायक फिरोज खान ने कहा कि स्वर्गीय सरदूल सिकंदर जैसी शख्सियतों को हमेशा याद करना चाहिए, क्योंकि उनकी गायकी ने संगीत जगत को एक नई पहचान दी। पंजाब के प्रसिद्ध एक्टर योगराज सिंह ने भी स्वर्गीय सरदूल सिकंदर को अपने शब्दों द्वारा याद किया।