लुधियाना, 06 मार्च 2022 (न्यूज़ टीम): ओमेक्स रॉयल रेजीडेंसी लुधियाना में शनिवार को माता की चौकी का आयोजन किया गया। यह वार्षिक आयोजन पिछले छह वर्षों से लगातार किया जा रहा है और इस साल भी ओमेक्स रॉयल रेजीडेंसी के निवासियों और उनके परिवार जन ने मिलकर पूरी श्रद्धाभाव से कार्यक्रम का आयोजन किया।
विधिपूर्वक पूजा के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ और टी-सीरीज़ के प्रसिद्ध गायक शिव भारद्वाज ने अपने गीत और भजन से माता की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी भक्त जन आस्था और भक्ति में लीन, भजन और गीतों पर झूमते दिखे । साथ ही साथ अपने परिवार, समाज और देश की सुरक्षा एवं देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना भी की। इस अवसर पर लंगर का विशेष आयोजन किया गया था जिसमेंभक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया।
Tags:
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
ओमेक्स
ओमेक्स रॉयल रेजीडेंसी
पंजाब
माता की चौकी
रियल एस्टेट
लुधियाना
State Patrika