लुधियाना, 22 मार्च, 2022 (दिनेश मौदगिल): शहीद ऐ आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए मंगलवार को जगराओं से हुसैनीवाला जिला फिरोजपुर तक 100 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह साइकिल रैली डॉक्टर पाटिल केतन बालीराम एसएसपी (आईपीएस) के नेतृत्व में आयोजित की गई।
इस साइकिल रैली में पदमश्री संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल और शहीद ऐ आजम सरदार भगत सिंह के भतीजे जोरावर सिंह संधू, एस पी एस परमार, आईजीपी लुधियाना रेंज, गुरप्रीत सिंह भुल्लर पुलिस कमिश्नर लुधियाना, वरिंदर कुमार शर्मा डिप्टी कमिश्नर लुधियाना, डॉक्टर नयन जस्सल एडीसी जगराओं, रुपिंदर कौर सरां पीपीएस, गुरमीत कौर पीपीएस, पंजाबी गायक राजवीर जवदा विशेष तौर पर पहुंचे और शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किए।
पदमश्री संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल तथा अन्य शख्सियतों द्वारा उपस्थित युवा विद्यार्थियों और विभिन्न कॉलेज तथा क्लबों के नुमाइंदों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त पंजाब सिरजन, नौजवानों को साइकलिंग, खेलों के साथ जोड़ना और वातावरण की संभाल के लिए विशेष यतन करने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह में विशेष तौर पर पहुंचे संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल व अन्य शख्सियतों को संम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस साइकिल रैली को पुलिस लाइन जगराओं से पदमश्री संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल तथा अन्य शख्सियतों द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। साइकिल रैली में भाग ले रहे नौजवानों की सेहत और सुरक्षा के लिए डॉक्टरी टीमें और एंबुलेंस गाड़ियां भी साथ रवाना की गई।