कॉमेडियन जसवंत सिंह राठौर |
लुधियाना, 21 मार्च, 2022 (दिनेश मौदगिल): पंजाबी फिल्म एक्टर और कॉमेडियन जसवंत सिंह राठौर अगली पंजाबी फिल्म कुलचे छोल्ले में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा जल्द ही एक पंजाबी चैनल पर वह अपना स्टैंडअप कॉमेडी शो भी लेकर आ रहे हैं। जसवंत बॉलीवुड फिल्म डायलिंग के फॉर किडनैपिंग में भी अभिनय करते नजर आएंगे । जसवंत ने बताया कि अब उनका ज्यादा फोकस फिल्मों पर रहेगा। इसके अलावा लिखने की तरफ भी उनका रुझान बढ़ा है। 2 पंजाबी गाने भी इनके रिलीज हो चुके हैं और आगामी समय में अच्छा लिटरेचर गाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी, क्योंकि साफ-सुथरी गायकी हमेशा कलाकार को ऊंचाइयों पर पहुंच आती है और साफ-सुथरी गायकी करने वाले गायक प्रशंसकों के दिलों पर राज करते हैं।
इससे पहले जसवंत कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं । जिनमें विवाह 70 किलोमीटर, आशिकी नॉट अलाउड, सिक्का, मुख्तियार चड्ढा, 15 लाख कदों आएगा आदि शामिल हैं। जसवंत ने बताया कि स्टैंड अप कॉमेडी का स्तर काफी गिर गया है। आजकल की कॉमेडी परिवार के साथ बैठकर नहीं देखी जा सकती। कॉमेडी तो वह है जो परिवार के साथ मिल बैठकर देखी जा सके और इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसी के पल बिता सकें। अच्छी कॉमेडी अच्छी ही रहती है और अश्लीलता परोसकर कोई कलाकार कॉमेडी की दुनिया में ज्यादा सफल नहीं हो सकता।